खेल

IND VS ENG: भारत से मिली हार के बाद स्टोक्स ने कर दी नियम बदलने की मांग

IND VS ENG

टेस्टी सीरीज के तीसरे मैच में भारत ( IND VS ENG ) को शानदार जीत हासिल हुई है। लेकिन इंग्लैंड को मिली यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं। अब इस मामले में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इंग्लैंड की स्थानिय मीडिया द्वारा टीम के कप्तान पर सावाल उठाए जा रहे हैं।

कप्तान स्टोक्स ने खड़े कर दिए सवाल

मैच के बाद बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम ने मैच रेफरी जेफ क्रोए से मुलाकात की. बेन स्टोक्स ने कहा कि हम उस विकेट पर बात करना चाहते थे, क्योंकि रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि बॉल मिस कर रही है लेकिन उसके बावजूद आउट दिया गया. बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर बॉल स्टम्प पर नहीं लग रही है, तब अंपायर्स कॉल सामने आने का क्या फायदा है।

https://twitter.com/sujeetsuman1991/status/1759265097057464329?s=20

अंपायर्स कॉल को खत्म करने की उठी मांग

उन्होनें आगे मांग करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि अंपायर्स कॉल को खत्म करना चाहिए, क्योंकि अगर बॉल स्टम्प पर लगी है तो लगी है और नहीं लगी है, तो नहीं लगी है. मैं इसपर और ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि फिर ऐसा लगेगा कि हार के बाद मैं इस तरह की बातें कर रहा हूं।

यह भी पढ़े IND VS ENG: 434 रन से भारत ने जीता तीसरा टेस्ट मैच, 2-1 से आगे टीम इंडिया

भारत को मिली शानदार जीत

राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को काफी शानदार जीत मिली है। टीम इंडिया ने  इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से हराया है। भारत की टेस्ट फॉर्मेट में रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में यशस्वी जायस्वाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ कर शानदार प्रदर्शन किया।  जबकि रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा था।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button