सपा सांसद ने विद्यार्थियों को दिया गजब ‘ज्ञान’… ‘जो पढ़ाई में पीछे छूट जाएं वो हमारे साथ राजनीति में आएं’

SP MP controversial Statement
Share

SP MP controversial Statement : सीतापुर में निजी विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के धौरहरा सीट से सांसद आनंद भदौरिया ने विद्यार्थियों को गजब का ज्ञान दिया है. वहीं उनके बयान से तो लग रहा है कि पढ़ने में कमजोर लोग ही राजनीति करते हैं. उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पढ़ाई में पीछे छूट जाएं वो हमारे साथ राजनीति में आएं. इसके बाद सांसद जी और वहां मौजूद लोग ठहाका लगाते नजर आए.

बयान के बाद हंसते नजर आए सांसद जी और अन्य लोग

दरअसल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा सांसद आनंद भदौरिया पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते हैं इंजीनियर बनें, जो डॉक्टर बनना चाहते हैं वो डॉक्टर बनें. जो वैज्ञानिक बनना चाहते हैं वो वैज्ञानिक बनें और जो पढ़ाई में पीछे छूट जाएं वो हमारे साथ राजनीति में आ जाएं. उसके बाद वहां मौजूद लोग और सांसद जी हंसते नजर आते हैं…

जनपद में बना चर्चा का विषय

सांसद जी के द्वारा दिया गया यह बयान जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है अब सवाल यह उठ रहा है कि सांसद जी ने बताया कि जो लोग पढ़ाई में पीछे रह जाएं वह राजनीति में आएं. अब सांसद जी का अनुभव कैसा है यह जानकारी नहीं है लेकिन क्या देश में राजनीति करने वाले सभी लोग पढ़ाई में पीछे रहे थे.

रिपोर्ट- गौरव शर्मा, संवाददाता, सीतापुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : मोहित की मौत के मामले में राजनीति गरमाई, परिजनों से मिलने पहुंची सपा नेता को पुलिस ने रोका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप