Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

मुजफ्फरनगर में सपा का ‘कश्यप सम्मेलन’, अखिलेश यादव बोले- किसानों ने तय किया है कि 22 में बदलाव तय

यूपी: गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर के बुढाना में ‘कश्यप सम्मेलन’ को संबोधित किया। बहुत सारे गठबंधन भी होने हैं। समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने जा रहा है। कई दलों को साथ लिया है। बहुत ज़ल्द आने वाले समय में और दलों के साथ भी गठबंधन होगा।

अखिलेश यादव ने “कश्यप महासम्मेलन” (मुजफ्फरनगर) में कहा- आपका जोश और उत्साह बता रहा है कि बदलाव होना तय है। किसानों ने तय किया है कि 22 में बदलाव तय है। पिछड़ों-दलितों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा। आज के कश्यप महासम्मेलन में उपस्थित कश्यप समाज के बुजुर्गों, युवा साथियों का हार्दिक धन्यवाद। मैदान पूरा भरा दिखाई दे रहा है। सभी का आभार प्रकट करता हूं।

मुजफ्फरनगर में सपा का ‘कश्यप सम्मेलन’

आगे उन्होनें कहा कि जब भी हम मुज्जफरनगर आए यहां के लोगों ने कभी सपा को निराश नहीं किया है। ओपी राजभर जी ने पूर्वांचल से BJP के दरवाजे बंद कर दिए है। मुझे भरोसा है कि यहां से भी भाजपा के लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे। अभी तो बहुत सारे गठबंधन होने है, सपा का कई दलों से गठबंधन होने जा रहा है।

अखिलेश यादव बोले- किसानों ने तय किया है कि 22 में बदलाव तय

सपा अध्यक्ष बोले जो मांग पत्र कश्यप समाज के लोगों ने हमें दिया है, हम भरोसा दिलाते है कि जब भी मौका मिलेगा आपकी मांगे पूरा कर आपको सम्मान देने का काम करेंगे। और ये सरकार अगर सत्ता में रही तो सब कुछ छीन लेगी। जिस तरह से सरकार फैसला ले रही है आने वाले समय में बाबा साहेब के संविधान से मिले अधिकार भी छीन लिए जाएंगे। जबसे भाजपा की सरकार बनी है आपकी आय बढ़ी है या आय घटी है?

Related Articles

Back to top button