
Shamli : मुठभेड़ में गोली लगने से मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। ये सभी बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे। इनमें से एक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बदमाशों से मुठभेड़ हो गई
शामली के झिंझाना इलाके में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट टीम की सोमवार की देर रात करीब दो बजे मुस्तफा कग्गा गैंग के कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। कार सवार बदमाशों को टीम ने घेरा तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें गैंग का मुख्य सदस्य एक लाख का इनामी अरशद समेत उसके तीन साथी सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश और एक अन्य अपराधी मुठभेड़ ढेर हो गए। सभी एक ही गैंग के लिए अपराध करते थे।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं फायरिंग के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई। इंस्पेक्टर सुनील को गंभीर हालत में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में यहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
लूट के कई मामले दर्ज हैं
इस गैंग का मुख्य सरगना अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव का रहने वाला था। वह कई मामलों में वांछित था अरशद पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के मुताबिक अरशद पर सहारनपुर के बेहट में डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं। थाना गंगोह में हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता में डकैती, थाना रामपुर मनिहारन में भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
मौके से कई हथियार भी मिले
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली के भी कई थानों में अरशद के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। इनके अलावा अरशद के खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है। अरशद पर सहारनपुर के एडीजी जोन की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम को मौके से कई हथियार भी मिले हैं।
अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। अरशद जैसे कुख्यात अपराधी के खात्मे से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का शामली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान साढ़े सात वर्षों में पहली बार एसटीएफ ने एक साथ चार अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया है। यह योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर है।
यह भी पढ़ें : हर प्रोजेक्ट्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हों, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप