हर प्रोजेक्ट्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हों, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

Gorakhpur : सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गोरखपुर उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है. अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें. गीडा में उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने और शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन मशीनरी को मजबूत किया जाए।
‘जवाबदेही तय होनी चाहिए’
सीएम योगी ने कहा कि परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ यह भी जरूरी है कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति ली जाए. हर प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी या वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए।
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने जीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की ताजा प्रगति की जानकारी ली. कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए. अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें।
यह भी पढ़ें : आईआईटी बाबा को जूना अखाड़े शिविर से क्यों किया गया निष्कासित? जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप