Sensex में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, बैंकिंग shares भी फिसले

Sensex: 23 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआती उछाल के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 70,850 के स्तर पर है. साथ ही, निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. 21,400 तक कारोबार कर रहा है. ज्यादा गिरावट आज बैंकिंग शेयर्स में है.
इससे पहले सेंसेक्स (Sensex) 445 अंक चढ़कर 71,868 पर खुला था। वहीं निफ्टी में भी 145 अंक की तेजी रही। ये 21,396 के लेवल पर ओपन हुआ था। जी के साथ सोनी के अपना मर्जर कैंसिल करने के बाद आज जी के शेयर (share) में 25% की गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11:38 बजे इसका शेयर (share) 57.85 रुपए (25%) की गिरावट के साथ 173.55 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
Sensex: अब भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार है
अब भारतीय शेयर बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा है. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयरों का कुल मूल्य 4.29 लाख करोड़ डॉलर है, जबकि भारत में सूचीबद्ध शेयरों का कुल मूल्य 4.33 लाख करोड़ डॉलर है.
पिछले साल 4 ट्रिलियन डॉलर के पास हुआ था शेयर बाजार
- मई 2007 में BSE लिस्टेड कंपनियों ने 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप की उपलब्धि हासिल की थी।
- इसे दोगुना होने में 10 साल का समय लग गया। जुलाई 2017 में मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा।
- मई 2021 में मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था।
- 29 नवंबर को 4 ट्रिलियन डॉलर को पास पहुंच गया था।
शनिवार को बाजार में तेजी थी
इससे पहले 20 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 259 अंक फिसलकर 71,423 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट रही। ये 21,571 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद IDBI बैंक के शेयर में 13% की तेजी रही थी।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी भगवान की मूर्ति, पुलिस ने स्थिति को संभाला