Delhi NCRबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Delhi News: ED की हर जांच में घोटाला, पूछताछ के ऑडियो किए डिलीट- आतिशी

Delhi News: बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले समेत कई मामलों में आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी की जांच पर सवाल उठाए और दावा किया कि ऑडियो और वीडियो सबूत नष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि Delhi News आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड मार कर डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है।

ईडी ने डेढ़ साल में जांच के नाम पर किया घोटाला

गौरतचलब है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि ईडी ने डेढ़ साल में जांच के नाम पर घोटाला किया है। इतना ही नहीं बंद कमरे में आरोपियों के बयान दर्ज किए गए जो अदालतों में दाखिल किए गए बयानों से अलग हैं।

अदालत में दाखिल वीडियो फुटेज का ऑडियो डिलीट कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूछताछ के वक्त की रिकॉर्डिंग से ऑडियो हटने से मामला संदिग्ध हो जाता है।

‘बंद कमरे के सीसीटीवी फुटेज के ऑडियो को किया गया हैं डिलीट’ – आतिशी

वहीं आतिशी के मुताबिक बंद कमरे के सीसीटीवी फुटेज के ऑडियो भी डिलीट कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में न तो कोई पैसे की रिकवरी हो पाई है न ही सबूत जुटाए गए हैं। और बयानों की रिकॉर्डिंग भी नहीं है।

साथ ही आतिशी ने यह भी दावा किया कि गवाहों के बयान भी जबरन डरा-धमका कर लिए गए। क्योंकि पूछताछ के दौरान का कोई बी ऑडियो-वीडियो डिलीट नहीं किया जा सकता। वहीं दूसरी तरफ आतिशी ने ईडी को डेढ़ साल के सभी ऑडियो, वीडियो के डिटेल रखने का चैलेंज दिया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/controversy-on-atif-aslam-comeback-in-bollywood-news-in-hindi/

ईडी ने आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के घर पर रेड मारी

दरअसल, आतिशी ने कहा कि मंगलवार सुबह ईडी पर खुलासे की बात से वह डरी हुई थी। और अलग-अलग जगह से पता करने की कोशिश कर रही थी कि किस मुद्दे पर खुलासा होने जा रहा है। ईडी ने सुबह में ही आम आदमी पार्टी से जुड़े 12 से ज्यादा लोगों के घर पर रेड मारी।

आतिशी ने इसे डराने-धमकाने की कोशिश बताया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव, राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शरद कुमार समेत कई लोगों के घर पर ईडी ने रेड मारी है।

बीजेपी ने ईडी के छापेमारी पर क्या कहा?

बीजेपी ने कहा कि रेड शराब घोटाले को लेकर नहीं बल्कि दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले को लेकर है। फिर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को ही होनी थी। तब ईडी ने रेड क्यों नहीं मारी।

जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी चल रही है। देखना है इसका अंत किस रूप में होता है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button