Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार पर शिवमय हुई काशी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार पर शिवमय हुई काशी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
Sawan 2024: सावन के पवित्र महीने की शुरूआत आज से हो चुकी है. आज सावन का पहला सोमवार है. इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के नगर काशी में सावन के पहले सोमवार को बड़े की धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा शहर शिव की भक्तिमय हो चुका है. शहर में जगह-जगह शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. कांवड़ियों के साथ आम भक्तों ने भी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया.
Sawan 2024: आस्था का उमड़ा सैलाब
आरती के बाद मंदिर का पट खुलते ही काशी विश्वनाथ के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. सबसे पहले 21 यादव बंधुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. इसके बाद श्रद्धालु एक-एक कर बाबा दरबार में मत्था टेकते रहे. शहर में चौक से दशाश्वमेध और मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. मंदिर परिसर में जिगजैग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि अधिक से अधिक शिव भक्त अंदर रहें. वहीं रविवार देर रात से ही खड़े श्रद्धालु मंदिर का पट खुलने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप