Sambhal Violence : ‘पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया…’ संभल हिंसा को लेकर बोले राहुल गांधी

Share

Sambhal Violence : संभल में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। इस समय संभल में इंटरनेट बंद है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के।

उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।

ये है मामला

जहां संभल में जामा मस्जिद मौजूद है। उस जगह पर हिंदु पक्ष का दावा है कि हरिहर मंदिर था। जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया। आदेश के बाद सर्वेक्षण शुरू हुआ, जब सर्वेक्षण करके टीम निकली तो मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए। जमकर पथराव हुआ। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय का कहना है कि उन्हें पक्ष रखने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : UP News : भदोही में जुड़वा दो मासूम बच्चियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी, पत्नी के लव अफेयर से था परेशान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें