Uttar Pradesh

Sambhal : संभल में सांसद बर्क के मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी, दो तमंचे और स्मैक की 93 पुड़िया मिली, कई हिरासत में

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की घटना में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एडिशनल एसपी के साथ पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों ने स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के आसपास के इलाके में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर समेत कुल 13 घरों में दबिश दी।

यूपी के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एडिशनल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एडिशनल एसपी के साथ पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के आसपास के इलाके में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर समेत कुल 13 घरों में दबिश दी है। पुलिस के इस एक्शन से इलाके में हड़कंप मच गया।

दो तमंचे और कारतूस बरामद

दबिश के दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर से स्मैक की 90 से ज्यादा पुड़िया बरामद की। वहीं, दो घरों में दबिश के दौरान 315 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। इस दबिश के दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर संभल में हिंसा हुई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों द्वारा कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना के बाद से पुलिस हिंसा में शामिल लोगों पर एक्शन ले रही है। इस मामले में स्थानीय सांसद सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी एफआईआर दर्ज की गई है उनपर लोगों को भड़काने का आरोप है।

13 घरों में ताबड़तोड़ दबिश

बीते दिन एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एडिशनल एसपी ने स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास से 50 मीटर की दूरी पर संदिग्ध बाइक सवार लोगों को रोककर चेकिंग की। वहीं, दूसरी तरफ सीओ अनुज चौधरी ने पुलिस टीम के साथ आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी के जवानों को लेकर दीपा सराय स्थित सांसद जियाउर्रहमान बर्क आवास के आसपास के 13 घरों में ताबड़तोड़ दबिश दी।

कुछ युवक हिरासत

जबकि, कई घरों में दबिश के दौरान पुलिस ने मौके पर मिले कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया है. उनसे पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं उन लोगों की जिस तरह की भी संलिप्तता मिलेगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग के दौरान तीन दर्जन बाइक के चलान किए गए हैं और तीन बाइक को सीज कर दिया गया है। हिंसा में शामिल 39 उपद्रवियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित, संसद परिसर में कांग्रेस ने अडाणी मामले पर किया प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button