लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित, संसद परिसर में कांग्रेस ने अडाणी मामले पर किया प्रदर्शन

Parliament Session
Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर बाधित हो गई। सोमवार सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) ने इस प्रदर्शन में भाग नहीं लिया।
राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए नजर आए। वीडियो में उन्होंने अडाणी और मोदी का मुखौटा पहने लोगों का “इंटरव्यू” किया और लिखा, “यह खास और पुराना रिश्ता है।”
पहला हफ्ता लगभग ठप
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही महज एक मिनट के भीतर ही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से अपील की कि वे अपनी सीटों पर लौटें और प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलने दें। उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल बेहद अहम होता है। पूरा देश चाहता है कि सदन सुचारू रूप से चले, लेकिन आप कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।”
25 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता लगभग ठप रहा। उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दर्ज मामलों और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने बार-बार हंगामा किया। पिछले सप्ताह भी सदन की कार्यवाही केवल दो दिन (मंगलवार और बुधवार) ही सुचारू रूप से चल सकी। गुरुवार और शुक्रवार को भी हंगामे के चलते कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।
सत्र के दौरान विपक्ष अडाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है। हालांकि, बार-बार बाधित कार्यवाही के चलते महत्वपूर्ण विधायी कार्य अटके हुए हैं।
यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन को झटके पर झटका, बीजेपी ने आरएलडी को दिया ये ऑफर…!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप