सभा में बोले सहनी, मोदी हटाने को गंगाजल से बनाई वैक्सीन

सभा में संबोधित करते सहनी(बाएं), चप्पल चलाते एक महिला(दाएं)।

सभा में संबोधित करते सहनी(बाएं), चप्पल चलाते एक महिला(दाएं)।

Share

विकासशील इंसान पार्टी (V.I.P) एवं निषाद विकास संघ के तत्वाधान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा निकाली गई। इसमें शाही रथ पर सवार होकर पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार शरीफ पहुंचे। इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि हमने मोदी को हटाने के लिए गंगाजल से वैक्सीन बनाई है।

निषाद समाज को दरकिनार करने का आरोप

सभा में मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह डॉक्टर ने कोरोना के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है। इस वैक्सीन के लगाने से वह डरेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले निषाद के लिए आरक्षण लागू कर देंगे। इस मौके पर हाथ में गंगा जल से संकल्प लेते हुए भाजपा को हटाने की बात कही| उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार ने निषाद समाज को दरकिनार किया। आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चश्मे से देखना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री का चश्मा एक तरफ धुंधला हो चुका है। पीएम के धुंधले चश्मे की धूल साफ करने का वक्त आ चुका है।

महिला ने विवाद में चलाई चप्पल

मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपसी विवाद के चलते भिड़ गईं। देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच-बचाव में आए और मामले को शांत कराया। हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ी थी इसका पता नहीं चल सका।

रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ेःदर्दनाकः विवाद में पत्नी ने मासूमों संग खाया जहर, दोनों मासूम बच्चियों की मौत