Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने मुसलमानों पर कहा- इनके दादाओं ने भारत में रहना क्यों चुना?

Subramanian Swamy
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab Row) को लेकर मुसलमानों पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, हिजाब विवाद देखने के बाद, जो मुस्लिम छात्र क्लासेज का बहिष्कार कर रहे हैं और कह रहे हैं, पहले हिजाब फिर पढ़ाई।
मैं ये सोच रहा हूं कि उनके दादाओं ने पाकिस्तान जाने की बजाए भारत में रहना क्यों चुना। वहां बिना किसी दिक्कत के ‘हिजाब पहले’ मिल जाता।
कर्नाटक के उडुपी में पिछले महीने हिजाब को लेकर विवाद तब शुरू हो गया था जब एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना कर दिया था। बाद में ये मामला इतना तूल पकड़ गया की राजनीति होने लगी।
हिजाब के समर्थन और विरोध में पार्टियां सामने आने लगी। बीजेपी जहां लगातार हिजाब का विरोध कर यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और AIMIM हिजाब का समर्थन कर रहे हैं।
यहां तक की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से भी हिजाब को लेकर मामले में कड़ी प्रतिक्रिया आ रही हैं। पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को बुलाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया था।
इस्लामिक संगठन (OIC) ने भी मामले में चिंता जताते हुए विरोध किया था, हालांकि भारत ने उनके बयान को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया।