
Reaction on Budget : मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. एक ओर जहां सपा मुखिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने सहयोगियो को खुश करने वाला बजट दिया है. इसमें किसान और गरीब की बात नहीं की गई है तो वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे कुर्सी बचाने वाला बजट करार दे दिया. मीसा भारती ने पूछा कि आखिर सरकार ने दिया ही क्या है.
दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं। सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है।
उन्होंने कहा, बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव न हो. जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा. उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं. पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, कल पेश किया गया बजट सिर्फ ‘कुर्सी’ बचाने के लिए है. पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए. फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए उसकी जांच होनी चाहिए। बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है.
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, बिहार को मिला क्या है?… कहीं न कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है. इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है। बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है. बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी।
यह भी पढ़ें : Bihar : ट्रक ड्राइवर को बनाया बंधक, जान बचाने को छत से कूदा, प्राइवेट पार्ट में घुसा सरिया, हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप