बजट 2024-25 पर बोले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ… ‘उत्तर प्रदेश की आबादी इससे लाभान्वित होने वाली है’

Reaction of CM Yogi
Reaction of CM Yogi : देश के आम बजट 2024-25 पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा. उन्होंने कहा इस बजट से यूपी की जनता को काफी लाभ मिलेगा. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी बजट की सराहना की. ब्रजेश पाठक ने इस बजट को विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला करार दिया तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने इस बजट को जानदार और शानदार बताया.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। आम बजट 2024-25 आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है। इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना के विकास की असीम संभावना है।
उन्होंने कहा, इस बजट में किसानों की समृद्धि के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए कृषि और सहायक सेक्टर के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आबादी इससे लाभान्वित होने वाली है.

लखनऊ में ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आज जो बजट प्रस्तुत गया है वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। छात्रों, किसानों, महिलाओं, आम जनता को समाहित करते हुए विकसित भारत की आधारशीला को रखा गया है… यह समावेशी बजट है.

केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शानदार, जानदार है, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए समर्पित है. देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है.
यह भी पढ़ें : Budget 2024 : PM मोदी बोले… समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप