बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Rajnath Singh : हम लोगों को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियां हैं। उसे देखते हुए मैंने अपने आर्मी कमांडर्स से कहा था कि विश्व में शांति की स्थापना के लिए, स्वयं भारत में शांति की स्थापना के लिए सदैव हम लोगों को युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है. भारत ने हमेशा शांति की वकालत की है। भारत सदैव से शांति का पुजारी है, था और रहेगा. लेकिन आज जैसी वैश्विक परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए मैंने अपने आर्मी कमांडर्स से कहा था कि विश्व में शांति की स्थापना के लिए, स्वयं भारत में शांति की स्थापना के लिए सदैव हम लोगों को युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए, तैयार रहना चाहिए. इस उद्देश्य से कहा था ताकि किसी भी सूरत में हमारी शांति भंग ना होने पाए।

पहले सम्मेलन में कहा था कि…

राजनाथ सिंह लखनऊ में संयुक्त कमांडरों के पहले सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि शांति बनाए रखने के वास्ते सशस्त्र बलों को जंग के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उकसावे की घटनाओं पर समन्वित, त्वरित और उचित कार्रवाई करने पर जोर दिया। सशक्त और सुरक्षित भारत सशस्त्र बलों में बदलाव’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में ‘एकीकृत थिएटर कमान’ शुरू करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें : UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button