UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत
Road Accident : यूपी के महाराजगंज से एक सड़क हादसे की ख़बर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को यहां एक ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में तीन लोगों की मौत की ख़बर है.
पनियरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
दुर्घटना पनियरा पुलिस थाना क्षेत्र के मुजुरी पनियरा रोड पर डिंगुरी गांव के पास हुई. एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि डिंगुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों में घटना को देख अफरातफरी मच गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया कि इससे पहले ही तीनों घायलों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था. तीनों घायलों की पहचान डबलू(35), छोटू(25) और आकाश(17) के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
परिजनों को दी गई सूचना, कोहराम
वहीं घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दी गई. सूचना पर मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार काफी ऊपर तक उछले. इसके बाद वह बुरी तरह चोटिल हुए. घटनास्थल पर ही तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा का बिहार दौरा : अस्पतालों के उद्घाटन और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार मुख्य एजेंडा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप