केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा का बिहार दौरा : अस्पतालों के उद्घाटन और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार मुख्य एजेंडा
JP Nadda Tour : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री, श्री जगत प्रकाश नड्डा, 6 और 7 सितंबर 2024 को बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
IGMS में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का करेंगे उद्घाटन
6 सितंबर को सुबह 6:55 बजे नड्डा अपने निवास से रवाना होकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से 8:20 बजे की फ्लाइट से वे पटना पहुंचेंगे। पटना में वे मुख्यमंत्री आवास पर CM नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान (RIO) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की आधारशिला भी रखी जाएगी।
JLNMCH के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन
इसके बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दोपहर 2:50 बजे हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचेंगे, जहां वे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (JLNMCH) के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। फिर वे गया जाएंगे, जहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ANMCH) में भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन होगा।
पीएमसीएच का दौरा
7 सितंबर को नड्डा पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब और पीएमसीएच का दौरा करेंगे। इसके बाद दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण स्थल और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन होगा। मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में कैंसर संस्थान और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) के भवन का दौरा भी उनके कार्यक्रम में शामिल है। दो दिवसीय दौरे के दौरान, श्री नड्डा बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने वाले कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : इंसानियत तार-तार, छेड़खानी का विरोध किया तो बीमार पति के साथ बीच सड़क पर महिला को छोड़ गया एंबुलेंस कर्मी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप