सुशील मोदी के नीतीश को बोझ बताने वाले बयान पर भड़के अजीत

कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा।

कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा।

Share

Bhagalpur news: बिहार के मुख्यमंत्री(CM) नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने पहुंचे। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई कि कहीं नीतीश दोबारा एनडीए(NDA) में तो शामिल नहीं हो रहे हैं। इन्हीं सबके बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर एक बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि वह बोझ हैं। उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों का पारा चढ़ गया। सुशील मोदी के विरोध में अजीत शर्मा ने भी अपनी बात कही।

‘खुद की चिंता करें सुशील मोदी’

सुशील मोदी के इस बयान पर विधायक अजीत शर्मा ने उनको आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा 2024 के चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। सुशील मोदी को अपनी चिंता करनी चाहिए। महंगाई बढ़ रही है। उसपर वो ध्यान नहीं देते हैं। हिन्दू-मुस्लिम में भेद कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

जनता ने 19 सालों से नीतीश को मुख्यमंत्री चुना हैः अजीत

उन्होंने कहा कि कोई किसीपर बोझ नहीं है। सब अपने मेहनत और अपने पैरों पर खड़े हैं। नीतीश कुमार को जनता ने 19 वर्षों से चुनकर रखा है। आप कितने दिन उपमुख्यमंत्री रहे हैं यह बताइये। 2024 में भाजपा हार रही है। इसी का डर है। इसलिए कुछ भी बयान देते हैं।

‘काँग्रेस ने आजाद कराया देश’

काँग्रेस की बात क्या करते हैं। काँग्रेस ने देश को आज़ाद कराया। आज महिला आरक्षण की आप बात कर रहे हैं। सबसे पहले महिला आरक्षण राजीव गाँधी ने पंचायती राज व्यवस्था में दिया था और अब महिला आरक्षण बिल जो भाजपा लाई। इसको अभी से लागू करना चाहिए।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें:जाको राखे साइंया- नवजात बच्ची को गंगा में बहाया, पुलिस ने बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *