
बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के नीम डिहरा गांव में अपराधियों ने सुबह-सुबह RJD के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख विजेंद्र यादव को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की बात क्षेत्र में आग की तरह फैली और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले पैर छुकर आशीर्वाद लिए, फिर गोली मार दी
वहां मौजूद ग्रामीणों के अनुसार सहदैया नदी के किनारे नीम डिहरा गांव में पूर्व प्रमुख सुबह- सुबह अपने खेत में खाद डलवा रहे थे। तभी बाइक से दो लोग वहां पहुंचे। पहले तो उन दोनों ने प्रमुख को प्रणाम किया, फिर नजदीक जाकर गोली दाग दी। प्रमुख को दो गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, वे दोनों लोग इस घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने जब मौजूद लोगों से पूछताछ की सबने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपने चेहरे को गमछे से ढ़क रखा था।
स्थानीयों की मानें तो ये पहली बार नहीं है की उन पर हमला हुआ है। पांच साल पहले भी उनपर हमला हुआ था जिसमें वे बाल-बाल बचे थे।