इंसानियत तार-तार, छेड़खानी का विरोध किया तो बीमार पति के साथ बीच सड़क पर महिला को छोड़ गया एंबुलेंस कर्मी
Molestation of Woman : सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला के साथ इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पैसों की कमी के चलते अपने पति को घर वापस लाने के दौरान प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों ने महिला के साथ पूरे रास्ते छेड़छाड़ की. ज़ब महिला ने अधिक विरोध किया तो चालक ने एम्बुलेंस रोकी और उसके बीमार पति को बस्ती जिले के छावनी मे हाइवे के किनारे छोड़कर भाग निकला. साथ ही हॉस्पिटल के कागज़ात, महिला का पर्स, व फोन भी छीन लिया. जिसके बाद महिला के भाई ने 112 नंबर पर फोनकर मदद की गुहार लगाई.
पुलिस ने की मदद
बताया गया कि पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर बीमार युवक को बस्ती के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की गंभीर बीमारी को देखते हुए डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. गोरखपुर मेडिकल कालेज मे कुछ घंटों के उपचार के बाद युवक ने दम तोड़ दिया.
बीमार पति का इलाज कराने गई थी लखनऊ
पूरा मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है. ज़ब सिद्धार्थनगर जिले के सकारपार पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने बीमार पति को पहले बस्ती मे इलाज कराने पहुंची. हालत बिगड़ते देख वह अपने पति को लखनऊ मेडिकल कालेज लेकर पहुंची. बेड न खाली होने के चलते वहां पति को एडमिट नहीं किया जा सका. मजबूरी में उसने अपने पति को लखनऊ के एक निजी चिकत्सालय में एडमिट करवाया. यहां 2 दिन के उपचार में ही अस्पताल का बिल एक लाख रूपये से ज्यादा का हो गया.
रुपये खत्म होने पर अस्पताल के कराई छुट्टी
बताया गया कि रूपये खत्म होते देख महिला ने पति की अस्पताल से छुट्टी करवा ली. यहां उसने अपने पति को घर ले जाने के लिए अस्पताल के काउंटर से ही मोबाइल नंबर लेकर एक एंबुलेंस बुक की. इसके बाद वह उस एंबुलेंस से बीमार पति को लेकर घर के लिए निकली. बताया गया कि एम्बुलेंस चालक पहले तो बीमार पति के साथ बैठी महिला व उसके भाई मे से महिला को आगे की सीट पर बैठने को बोला. बहाना बनाया कि महिला आगे रहेगी तो पुलिस नहीं रोकेगी. ज़ब महिला आगे बैठ गई तो कुछ ही दूरी चलने के बाद एम्बुलेंस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
महिला को बहाने से आगे बैठाया
पीछे की सीट का शीशा बंद होने के चलते एंबुलेंस में पीछे लेटे बीमार पति और उनके साथ बैठे महिला के भाई तक महिला की चीख नहीं पहुंची. इसके बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए दरवाजा पीटना शुरु किया. इस पर एंबुलेंस चालक ने महिला, उसके बीमार पति और भाई को जिले के छावनी में हाइवे किनारे बीच रास्ते में ही उतार दिया. इसके बाद महिला का बैग, अस्पताल के कागज और अन्य कीमती सामान छीनकर एंबुलेंस लेकर भाग गया.
पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी सूचना
महिला के भाई ने अपने फोन से पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने महिला के पति को सरकारी एम्बुलेंस से बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया. जहां कुछ घंटों के उपचार के बाद महिला के पति ने दम तोड़ दिया. पीड़ित महिला ज़ब इस घटना की शिकायत करने बस्ती जिले के छावनी थाने पहुंची तो वहां से उसे लखनऊ में घटना क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. जिसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के गाजीपुर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्टः रवि शर्मा, संवाददाता, सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक हल्की हवा के साथ हुई झमाझम बारिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप