पंजाब के युवक ने रचाई बेल्जियम की युवती से शादी, सोशल मीडिया पर मची धूम

Share

कहते हैं प्यार किसी सरहद, भाषा का मौहताज प्यार इंसान को कहां से कहां न ले  आए इसका कोई भरोसा नहीं है। यह उदाहरण पेश किया है बेल्जियम की रहने वाली युवती ने जानकारी के लिए बता दें कि बेल्जियम की जगदीप को फेसबुक पर एक पंजाबी युवक से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वह पंजाब आ गई। फिर सिख रीति-रिवाज के साथ युवक से शादी भी रचा ली है।

दरअसल, कपूरथला के गांव सिंधवा दोना के एक निहंग युवक जैल सिंह से जगदीप की फेसबुक पर दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि बात शादी तक पहुंच गई। जगदीप सभी रुकावट और बंधन को तोड़कर 8 महीने पहले कपूरथला आ पहुंची। इसके बाद उसने और निहंग जैल सिंह ने शादी कर ली। जगदीप ने केवल शादी ही नहीं की, बल्कि अमृत पान कर सिख धर्म को भी अपनाया है। दोनों बीते मंगलवार को सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक हुए तो श्रद्धालु भी इनके साथ सेल्फी लेते दिखे।