
Punjab Weather News: पंजाब में लू को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है। विभाग ने दोपहर में घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी है। 10 जून से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन जिलों में तीन दिनों तक लू जारी रहेगी। इस बीच विभाग ने गुरदासपुर जिले में लू को लेकर राहत की बात कही है।
पंजाब में चिलचिलाती गर्मी से लोग हुए बेहाल
वहीं दोआबा के होशियारपुर (Punjab Weather News) में भी गर्मी से राहत मिलेगी। नवांशहर, कपूरथला और जालंधर के लिए नौ जून तक लू की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिणी मालवा के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में कोई राहत नहीं है। इन जिलों में तीन दिनों से चल रही गर्म हवाएं लोगों को काफी परेशान करेंगी। लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, पटियाला और एसएएस नगर के अन्य जिलों में मौसम विभाग ने 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
लू को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दक्षिणी मालवा के अंतर्गत आने वाले फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में कोई राहत नहीं है। इन जिलों में तीन दिन (Punjab Weather News) तक चलने वाली गर्म हवाएं लोगों को खासा परेशान करेंगी। वहीं पूर्वी मालवा के रोपड़ में लू को लेकर राहत रहेगी। सबसे ज्यादा पंजाब का बठिंडा जिला सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Read Also:- कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, आज 7 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा