Punjab

Punjab: सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, तरनतारन में पुलिस ने किए दो ड्रोन बरामद

पंजाब बॉर्डर के रास्ते भारतीय सरहद में पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है। पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने एक जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल ड्रोन जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को यह सफलता पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन के राजोके के गांव बीर राजा तेजा सिंह से बरामद हुआ है। बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन है, जिसे पाकिस्तानी तस्कर कुछ महीनों से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ड्रोन की मदद से कम मात्रा 1 किलो या इससे कम की खेप को सरहद पार करवाई जाती है।

जासूसी का खतरा

इन डीजेआई माविक ड्रोन की रिकवरी के बाद सरहद पर जासूसी का खतरा भी मंडराने लगा है। यह ड्रोन कम मात्रा में खेप को भारतीय सरहद में पहुंचाते तो हैं, लेकिन इसके साथ ही हाई क्वालिटी की तस्वीरें व वीडियो भी ड्रोन उड़ाने वाले के पास पहुंचती हैं। तरनतारन में बीते माह एक ड्रोन व तस्करों का गिरोह काबू किया गया था। इनसे एक मोबाइल जब्त हुआ, जिसमें से एक वीडियो मिली थी। जिसमें खेप को गिराते हुए दिखाया गया था।

पंजाब पुलिस ने किए दो ड्रोन बरामद

इस महीने बीएसएफ से पंजाब पुलिस अधिक एक्टिव दिख रही है। बीएसएफ की तरफ से यह पहला ड्रोन इस महीने बरामद किया गया है, जबकि पंजाब पुलिस ने चार दिन पहले ही अमृतसर के अटारी इलाके से इसी तरह का छोटा ड्रोन बरामद किया था। वहीं, 2 सितंबर को 400 ग्राम हेरोइन के साथ अटारी के गांव धनोए खुर्द से एक ड्रोन बरामद हुआ था। इसके अलावा पंजाब पुलिस की तरफ से पिछले कुछ महीनों में कई तस्करों को बड़ी खेप के साथ लगातार पकड़ रही हे।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/gujarat/two-day-alert-issued-in-gujarat-too-23-gates-of-narmada-dam-opened-for-the-first-time-in-the-season/

Related Articles

Back to top button