पंजाब: जालंधर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में मिली लाश, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

Chandigarh Crime
Share

punjab jalandhar news: पंजाब में जालंधर रेलवे स्टेशन पर एक सूटकेस के अंदर शव मिला है। सूटकेस दिखने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस दस्ते ने वहां से लोगों को हटाया और उसके बाद सूटकेस की जांच की। सूटकेस में पुलिस को शव मिला। जिससे इलाके के लोगों में हलचल मच गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, जांच की जा रही है। इस संबंध में जल्द और जानकारी साझा की जाएगी।

जालंधर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर आज लाल रंग के एक सूटकेस से किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। यह सूटकेस सिटी स्टेशन के मुख्य द्वार के पास ही पड़ी हुई थी। स्टेशन पर ही काम करने वाले एक व्यक्ति ने वहां पर सूटकेस पड़ा हुआ देखा, लेकिन जब कोई भी आदमी सूटकेस को लेने के लिए काफी देर तक नहीं आया तो वह सूटकेस के पास गया। फिर उसे सूटकेस में कुछ संदिग्ध दिखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

पूरी घटना की फॉरेंसिक जांच के बाद जीआरपी जालंधर प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि युवक के शव की पहचान के लिए 72 घंटे सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन जांच के लिए जालंधर पुलिस की मदद ली गई है। जिसमें सीआईए-1 और सीआईए-2 से केस की डिटेल शेयर करते हुए पहले युवक की पहचान के साथ सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग का सूटकेस लाते दिख रहे व्यक्ति की धुंधली तस्वीर का किस्सा सुलझाने में जुट गए हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।