Punjab: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अंबियानंगल हत्याकांड का खुलासा, 2 शूटर समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Punjab: पंजाब में दो महीने पहले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबियानंगल Sandeep Ambian Nagal की गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस उस समय गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई थी. अब पुलिस ने दो शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए 7 हथियार और वाहनों को भी बरामद किया है. जालांधर Jalandhar Police देहात पुलिस के एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा किया है.
अज्ञात हमलावरों ने किया था हमला
बता दे कि, जालंधर जिले में 14 मार्च 2022 की शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान करीब सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे. यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी. जालंधर के पुलिस उपाधीक्षक लखविंदर सिंह ने कहा था कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं.
रास्ते में हो गई थी खिलाड़ी की मौत
उस समय मल्लियां कलां गांव में कबड्डी की बड़ा टूर्नामेंट चल रही थी. मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नांगल अपनी कार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने घात लगाकर संदीप नांगल पर गोलियां दाग दीं. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में संदीप नांगल को अस्पताल ले गए, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
घायल कबड्डी खिलाड़ी की रास्त में हो जाने के बाद भी उनको अस्पताल ले जाया गया. पुलिस की टीमें भी अस्पताल पहुंच गईं. हालात न बिगड़ें इसलिए पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. दो महीने से गैंगस्टरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार टीमें बनाकर छापेमारी कर रही थी. अब गैंगस्टरों को दबोचा गया है.