रेशम कीट पालन के पायलट प्रोजेक्ट में पंजाब सरकार को मिली सफलता, किसानों को मिला लाभ

Punjab government Success : पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पायलट प्रोजेक्ट में सरकार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस प्रोजेक्ट से जहां कई किसान परिवारों को आमदनी का नया स्रोत मिला है तो वहीं सरकार की एक पहल को भी पंख लगे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे रेशम कीड़ा पालन के पायलट प्रोजेक्ट में काफी सफलता मिली है. उन्होंने जानकारी दी कि खेती के सहायक व्यवसायों को उत्साहित करने के लिए पठानकोट के धार में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था.
उन्होंने जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट पंजाब के जंगलात विभाग द्वारा लगभग दो साल पहले शुरू किया गया था. इस प्रोजेक्ट की लागत पौने चार करोड़ है. फिलहाल 81 लाख की लागत के साथ पांच गांवों में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इसमें 116 किसान परिवारों को शामिल किया गया.
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत अभी तक किसानों ने 6.30 क्विंटल कोकून बेचा है. यह प्रोजेक्ट सफल रहा है और इसे लेकर किसान परिवारों में काफी खुशी है. अब तक 35 किसान लाभ कमा चुके हैं. अगले साल से रेशम निकालने की प्रक्रिया भी भारत में होगी. आने वाले दिनों में मशरूम की खेती करने का प्रोजेक्ट भी शुरू करने की योजना है.
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : Chandigarh : कोर्ट परिसर में पूर्व आईजी ने अपने IRS दामाद पर चलाई गोलियां, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप