पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिविल सचिवालय में वर्ष 2023 का कैलेंडर किया जारी, IAS-IPS के साथ की बैठक

Share

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पंजाब सिविल सचिवालय में वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर का ले आउट और रूपरेखा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है और कैलेंडर का मुद्रण कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब ने किया है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राहुल भंडारी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सोनाली गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके साथ साथ कल सिविल सचिवालय में आईएएस-आईपीएस सहबान के साथ आज अहम बैठक भी हुई जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नववर्ष की बधाई दी और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर पंजाबी तक पहुंचे।।