पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की कृषि विभाग और पीएयू के अधिकारियों के साथ बैठक, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल कृषि विभाग और पीएयू के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस अहम बैठक में सीएम मान ने अधिकारियों के साथ आगामी सीजन की फसलों और बीजों के बारे में चर्चा की सीएम मान ने कहा, हमारी सरकार का प्रयास है कि आने वाली फसलों के लिए किसानों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाए और जल्द ही किसानों व विशेषज्ञों की सलाह से कृषि नीति भी तैयार की जाएगी।
मीटिंग के बाद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि उन्होंने खेतीबाड़ी विभाग औऱ पीएयू अफसरों के साथ मीटिंग की है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि आने वाले समय में खेतीबाड़ी को बढ़ावा मिल सके और फसलों के लिए जो भी फैसले हों वो किसानों की सलाह से लिए जाएं और खेतीबाड़ी नीती भी किसानों और माहिरों की सलाह लेकर तैयार की जाएगी।