मैडम का प्यार ‘दो धारी तलवार’, पहले प्रेमी के पास लौटीं तो दूसरा मरने को तैयार, मैडम ही हुईं डिप्रेशन का शिकार

Problem of Love triangle

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Problem of Love triangle :  मशहूर सूफी शायर अमीर खुसरो की पक्तियां हैं कि… खुसरो दरिया प्रेम का, सो उल्टी बाकी धार, जो उबरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार… बिहार में एक मैडम इस प्रेम के दरिया में उबरने की कोशिश में डूब गई. मतलब डिप्रेशन में आ गई हैं. अब तफ़सील से समझते हैं कि मामला क्या है.

कैमरू के कुदरा थाना क्षेत्र का मामला

मामला बिहार के कैमूर का है. यहां कुदरा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब ख़बर सामने आई है. यहां दो प्रेमियों के प्यार में उलझी एक बीपीएससी शिक्षिका अब खुद ही डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं. बताया गया का कि शिक्षिका का एक प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों बाद दोनों में कुछ खटपट हुई तो वह प्रेमी से अलग हो गई और इस बीच उसे दूसरे युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कुछ दिनों बाद मैडम का मन बदला और वह अपने पहले प्रेमी के पास लौट गईं. बस यहीं से मामला उलझता चला गया.

दूसरा प्रेमी देने लगा आत्महत्या की धमकी

बताया गया कि जब मैडम अपने पहले प्रेमी के पास लौटीं तो उनके दूसरे प्रेमी को इस बात का पता लग गया. इसके बाद दूसरे प्रेमी ने मैडम को धमकी दी कि अगर वह उनके पास वापस नहीं लौटीं तो वो आत्महत्या कर लेगा. इसके बाद से शिक्षिका डिप्रेशन में रहने लगीं. एक 23 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद से मैडम लापता हो गईं. उन्होंने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया.

मैडम हुईं लापता, परिजन परेशान

इसके बाद मैडम को परिजनों ने खूब तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता न चल सका. हार कर परिजनों ने स्थानीय थाने में शिक्षिका की गुमशुदगी दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने मैडम की खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद मैडम को बनारस से बरामद किया गया.  

पुलिस ने किया बरामद

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि कुदरा थाने में 23 अगस्त को एक शिक्षिका का मिसिंग का आवेदन मिला था परिजन अपहरण की अशंका जता रहे थे. शिक्षिका को बनारस से बरामद किया गया है. शिक्षिका ने स्वीकार किया कि वो आत्महत्या करना चाहती थीं. इसीलिए बिना किसी को बताए चली गईं थीं. इसके बाद शिक्षिका ने अपनी आपबीती बताई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें : रिज एरिया में पेड़ काटने का मामला : सौरभ भारद्वाज का मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध, ‘डीडीए के हलफनामे को पढ़ें’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *