बड़ी ख़बरराजनीति

शिवपाल यादव की बल्लेबाजी तेज़, प्रसपा अध्यक्ष ने CM योगी से की मुलाकात, सियासी गलियारे में हलचल हुई तेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी हुई बड़ी खबर। शिवपाल यादव (ShivPal Singh Yadav) की बल्लेबाजी तेज़। CM योगी से देर शाम मुलाकात करने पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव। 5 कालिदास मार्ग पर शिवपाल सिंह यादव की CM से मुलाकात हुई। शिवपाल के खेमे ने शिष्टाचार भेंट बताया।

सीएम की शिवपाल से मुलाकात

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा परिवार में संदेह के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि एक बार फिर (Shivpal Yadav) चाचा-भतीजे के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिवपाल को नही बुलाया गया। इसको लेकर माना जा रहा है चाचा-भतीजे के बीच फिर से कुछ ठीक नही चल रहा है।

शिवपाल सिंह यादव ने CM योगी से की मुलाकात

अब शिवपाल यादव की सीएम योगी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई है। ये भी माना जा रहा है कि भाजपा में शिवपाल यादव शामिल हो सकते है। हालांकि अभी शिवपाल सिंह यादव के खेमे ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया है। इस मुलाकात को लेकर जब शिवपाल ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसका राजनीति से कोई मतलब नहीं है।

Related Articles

Back to top button