प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘हताशा को दर्शाता…’

Prahlad Joshi targeted : कांग्रेस 26 और 27 दिसंबर को CWC की बैठक करेगी। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने काग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश करती है, जहां तक महात्मा गांधी का सवाल है, मैंने जो कहा था, मैं उस पर कायम हूं।
प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम सावरकर को मानते हैं. जब वे (कांग्रेस) कहते हैं कि हम गोडसे में विश्वास करते हैं, तो यह उनकी हताशा को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश करती है, जहां तक महात्मा गांधी का सवाल है, मैंने जो कहा था, मैं उस पर कायम हूं। महात्मा गांधी, सुभाष बाबू, सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस और यह कांग्रेस पूरी तरह से अलग हो गई है। महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. पार्टी का नेतृत्व करने वाले गांधी परिवार ‘नकली’ गांधी हैं।
26 और 27 दिसंबर को CWC की बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस 26 और 27 दिसंबर को CWC की बैठक करेगी। यह बैठक बेलगावी में होगी। वेणुगोपाल ने कहा था कि 26 दिसंबर को बेलगावी CWC की बैठक में कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 100 साल पहले बेलगावी में हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक सत्र की याद में हम CWC की बैठक करने जा रहे हैं और इसे ‘नव सत्याग्रह बैठक’ होगी। CWC उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी, जहां महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी।
यह भी पढ़ें : पूरे विश्व में भारत को परमाणु संपन्न होने का गौरव अटल जी के समय में प्राप्त हुआ था: CM पुष्कर सिंह धामी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप