Madhya Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

MP Politics: कल भिंड से शुरू होगी बीजेपी की विकास यात्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे शुभारंभ

मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार अपनी योजनाओं(plans) का बखान और जनता की संतुष्टि और समाधान के लिए विकास यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। विकास यात्रा भिंड जिले से शुरु होगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानि 5 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे, जिसकी जानकारी शुक्रवार शाम प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रविवार यानि कल भिंड आएंगे और यहां वे जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से चर्चा करते हुए बताया कि सीएम भिंड के एमजेएस कॉलेज गाउंड पर बने मंच से प्रदेश में सरकार की विकास यात्रा को हरी झंड़ी दिखाएंगे। आपको बता दें कि इस यात्रा का मकसद संतुष्टि(satisfaction) और समाधान है।

25 फरवरी तक चलेगी विकास यात्रा


मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया है कि 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में विधायक के नेतृत्व में 20 दिन की यात्रा चलेगी। यात्रा के दौरान हर गांव, हर पंचायत तक विकास पहुंचे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहियों को जो लाभ हुआ है, उसका बखान करें। इसी तरह के कई विकास कार्यों को लेकर विकास यात्रा चलेगी। इस यात्रा के माध्यम से कुछ रह गया है, जैसे बंटवारा या अन्य कोई समस्य़ा तो शासन और प्रशासन मिलकर उसका निपटारा करने का प्रयास करेंगे।

मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि इन यात्राओं की जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को दी गई है, जिसमें वे संबंधित विधानसभा में यात्रा का प्रभारी नियुक्त करेंगे। इसमें विधायक, सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सहकारिता मंत्री पर सागर और रायसेन में यात्रा प्रभारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button