ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, चार विदेशी आरोपी गिरफ्तार

Police Action Greater Noida

Police Action Greater Noida

Share

Police Action Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है।स्वाट टीम, इकोटेक वन व दादरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान में छापेमारी की और चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस मकान से 26 किलो 670 ग्राम MDMA/ मैथ ड्रग्स बरामद किया। जबकि 50 करोड़ का रॉ-मेटेरियल बरामद किया। कुल मिलाकर बरामद किए गए माल की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई गई है. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए लोग भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.

लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर स्वाट टीम, इकोटेक वन पुलिस व दादरी पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया। उस विदेशी की निशानदेही पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओमिक्रोन वन सेक्टर के एक मकान में छापेमारी की गई। उस मकान में ड्रग्स तैयार की जा रही थी. पुलिस ने वहां से 26 किलो MDMA /मैथ ड्रग्स बरामद की। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। वहीं करीब 50 करोड़ रुपये का रॉ मेटेरियल भी बरामद किया गया। इस पूरे माल की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है।

डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय तथा स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से ओनय्कची व इमेनुल निवासी नाइजीरिया के युवक को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ओमिक्रान-प्रथम में स्थित एक मकान में वे लोग रहते हैं, तथा वहां पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की वे लोग अवैध फैक्ट्री चलाते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त मकान में छापा मार कर वहां मौजूद इफेनयी जॅनबॉस्को तथा चिडी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 760 पर ग्राम क्रिस्टल/ एमडीएमए पाउडर, अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल व रसायन तथा दो कार बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. तथा ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत 150 करोड़ रुपए है।

रिपोर्टः प्रिया राणा, संवाददाता, ग्रेटर नोएडा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Allegation: शिक्षक की पिटाई से छात्रा को हुए जख्म ने लिया कैंसर का रूप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप