
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. जहां वह किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे.
सम्मेलन के बाद पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. इसके बाद वह रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे.
PM Modi Varanasi Visit: पांचवीं बार पीएम मोदी देखेंगे गंगा आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में पांचवीं बार शामिल होंगे. वह यहां 55 मिनट तक रुकेंगे. पीएम मोदी करीब 40 मिनट तक गंगा आरती देखेंगे। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे. 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद होंगी. इस दौरान 10 क्विंटल फूलों से घाट को सजाया जाएगा। दीपों से घाट जगमग होगा।
ये भी पढ़ें- Politics: रायबरेली के रहेंगे राहुल, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप