PM Modi: आज PM मोदी करेंगे 7 बैठकें, हीटवेव-चक्रवात जैसे कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi: आज PM मोदी करेंगे 7 बैठकें, हीटवेव-चक्रवात जैसे कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
PM Modi: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए है. पीएम मोदी रविवार 2 जून को करीब सात बैठकें करेंगे. इस दौरान वह कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि आज पीएम मोदी सात बैठक करेंगे. इस दौरान वे हीटवेव और पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात रेमल के बाद की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
PM Modi: इन मद्दों पर करेंगे चर्चा
- वह चक्रवात के बाद की स्थिति, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में, की समीक्षा के लिए पहली बैठक करेंगे।
- इसके बाद मोदी देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे।
- प्रधानमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक भी करेंगे।
- बाद में, मोदी 100 दिवसीय कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबी विचार-विमर्श बैठक आयोजित करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने से पहले ही नई सरकार के लिए 100 दिवसीय एजेंडा तैयार करने की कवायद शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश , हरियाणा-पंजाब में जारी रहेगा लू का कहर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप