PM Modi : पीएम मोदी बीजेपी के सदस्यता अभियान का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे बन सकते हैं सदस्य ?

Share

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:30 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद होंगे। पीएम भाजपा के ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन शुरू होगा।

बीजेपी देश भर में अपना सदस्यता अभियान लॉन्च करेगी। प्रधानमंत्री मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी के सद्स्य बनेंगे। इस समय बीजेपी के 18 सदस्य हैं। आज दोबारा से सदस्यता लेनी होगी। जेपी नड्डा पीएम मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इस अभियान में ऑनलाइन सदस्यता ले सकते हैं।

अगर सदस्यता के नियमों को जानें तो…

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन शुरू होगा। इस अभियान में नमो ऐप, मिस्ड कॉल, वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन से सदस्यता ले सकते हैं। अगर सदस्यता के नियमों को जानें तो बीजेपी में 6 साल तक की सदस्यता मिलती है। इसके बाद दोबारा सदस्य बनना होता है। आज पीएम मोदी सदस्यता लेंगे। इसके बाद 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

‘BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप