PM Modi : पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात, कहा, ‘खिलाड़ी मेरे देश के लिए…’

PM Modi : पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपना अनुभव साझा किया। इसके साथ ही पीएम ने उन्हें संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम यहीं नहीं खेलो इंडिया खिलाड़ियों की पौध तैयार किया। श्रीजेश आपके मनु कने टोक्यों की निराशा से वापसी की। खेलों में भारत का भविष्य है। खेल बजट बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी ने बातचीत करते हुए कहा कि मैंने जिस उमंग से पेरिस के लिए आपकी विदाई की थी उसी उमंग से मैं आज आपका फिर से स्वागत करता हूं। मेरे देश के खिलाड़ी मेरे देश के लिए ही खेलते हैं मेरे देश को थोड़ा भी खरोंच आ जाए, तो मेरे देश के खिलाड़ी ये कभी नहीं चाहते। यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई के पात्र है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को कुल 6 मेडल मिले। मनु भाकर की बात करें तो उन्होंने 2 मेडल जीते हैं। इसके अलावा हॉकी टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हॉकी टीम ने ब्रॉन्च मेडल जीता है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्हें सिल्वर मेडल जीता। लक्ष्य सेन ने भी भारत के नाम मेडल जीता है। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य सेन के प्रदर्शन की तारीफ की।
Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में तीन पुलिस अधिकारियों को वीरता सम्मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप