Bihar: 19 जून को नालंदा यूनिवर्सिटी के विशेष कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi May be in Nalanda
PM Modi May be in Nalanda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा आ सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे.
कयास हैं कि वह नालंदा अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे विशेष विमान से गया हवाई अड्डे पर उतरेंगे वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा यूनिवर्सिटी आएंगे।
यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने संबोधन से उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करेंगे। PM के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा हैं। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पुनः गया जाएंगे और वहां से विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं.
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी के बीच आ गई है ‘वो’, साहब! परिवार को बिखरने से बचा लो’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप