Other Statesबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : वाशिम में गरजे पीएम मोदी, बोले… ‘ड्रग्स रैकेट का सरगना निकला कांग्रेस का एक नेता…’

PM Modi in Washim :  महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि और पशुपालन से संबंधित कई पहलों का शुभारंभ किया। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी की। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान कुछ दिन पहले दिल्ली में जब्त की गई हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले का जिक्र भी पीएम मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य सरगना कांग्रेस का एक नेता निकला है. कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स के नशे मे धकेलकर चुनाव के लिए धन जुटाना और चुनाव जीतना चाहती है.

‘डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही’

इस अवसर पर मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला. महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही है. पोहरादेवी के आशीर्वाद से मुझे अभी लाड़की बहन योजना की लाभार्थियों की मदद करने का अवसर मिला है, यह योजना नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा रही है.

‘कांग्रेस की मानसिकता शुरू से ही विदेशी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया था, लेकिन आजादी के बाद बंजारा समुदाय की देखभाल करना और उन्हें उचित सम्मान देना देश की जिम्मेदारी थी। उस समय कांग्रेस की नीतियों ने इस समुदाय को मुख्यधारा से अलग रखा। आजादी के बाद जिस परिवार ने कांग्रेस पार्टी को संभाला, उसकी मानसिकता शुरू से ही विदेशी थी। अंग्रेजी सरकार की तरह यह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता। उन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक ही परिवार का शासन होना चाहिए, क्योंकि यह अधिकार उन्हें अंग्रेज देकर गए थे.

‘कांग्रेस ने किसानों को बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के किसानों ने कई दशकों से बहुत बड़ा संकट झेला है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार ने किसानों को गरीब और बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक महाअघाड़ी सरकार थी, उनके पास सिर्फ़ दो एजेंडे थे। पहला, किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को रोकना और दूसरा, इन परियोजनाओं के पैसे से भ्रष्टाचार करना। हम केंद्र से परियोजनाओं के लिए पैसा भेजते थे, लेकिन वो उसे खा जाते हैं… हर चुनाव से पहले झूठे वादे करना कांग्रेस का एजेंडा है… महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और महाअघाड़ी सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया था.

कृषि मंत्री रहते खेत में नहीं, खेल के मैदान में नजर आते थे पवार : शिवराज

केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, शरद पवार जब कृषि मंत्री थे तब वे किसानों के खेत में नहीं खेल के मैदान में ही दिखते थे।

यह भी पढ़ें : इंडिगो एयरलाइंस के बुकिंग सिस्टम में आई गड़बड़ी, एयरपोर्ट पर लंबी कतारें, उड़ानें भी प्रभावित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button