राजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी से की विपक्ष के ‘INDIA’ नाम की तुलना, राहुल गांधी ने किया पलटवार

विपक्षी के एकजुट होने और गठबंधन का नाम INDIA रखने के बाद से सियासत के गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान वाले प्रहार का पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी आप जो चाहें कह लीजिए, हम INDIA हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी आप जो चाहें कह लीजिए, हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1683751820823502850?s=20

ये भी पढ़ें: मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के परिवार से मिलीं DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, PM मोदी से की अपील

Related Articles

Back to top button