
PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में हाल ही में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले होने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. सीएम ने संगीता पांडेय को लखनऊ के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, विपिन कुमार को एटा का एसडीएम बनाया गया है. अंशुमान सिंह उपजिलाधिकारी/राजस्व रिकवरी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है. अंजली गंगवार को कासगंज बनाया गया है. निखिल राजपूत को ओरैया का एसडीएम बनाया गया है.
इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर
बता दें कि यूपी में 9 पुलिस उपाधीक्षकों का भी बीते दिन शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया गया है. अनिल कुमार तृतीय का गाजीपुर, संजीव कुमार को बदायूं, श्रीयश त्रिपाठी को अयोध्या, प्रभात कुमार त्रिपाठी को एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं दूसरी ओर कुंवर प्रभात सिंह को वाराणसी, संतोष कुमार सिंह को बस्ती, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी को बस्ती और श्यामजीत प्रमिला सिंह को प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले 8 IPS अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
इससे पहले उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया गया था. कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया था. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह के का ट्रांसफर कर उनकी स्थान पर धवल जायसवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उदय शंकर सिंह अब लखनऊ में प्रशिक्षण एवं सुरक्षा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Ranchi: रांची में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप