PATNA: बारिश के शोर के बीच सीएम आवास में भी हलचल तेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
शहर में बारिश के शोर के साथ ही सीएम आवास में भी हलचल रही। दरअसल जेडीयू सुप्रीमो और प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। वे पार्टी के नेताओं के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।
चुनाव की तैयारियां शुरू!
राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि नीतीश बाबू इस बैठक के जरिए लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं। वह चुनाव के मुद्दों पर जमीनी हकीकत को बारीकी से जानना चाहते हैं। वहीं पार्टी नेताओं को कई अहम सुझाव भी देंगे। दरअसल नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:रावण का पुतलाः परिधान में दिखेगी दक्षिण भारत की झलक