Pappu Yadav : ‘जर्मनी और यूरोप से सीखना चाहिए’ वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को घेरा

Pappu Yadav : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को पेश किया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोई मुद्दा ऐसा नहीं है जिस पर वे गंभीर हैं। वे केवल हर मुद्दे से देश के लोगों को भटकाते हैं। अगर पैसों की बचत करनी है तो चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार का बजट दे दीजिए।
एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप किसी भी मुद्दे को उठाकर देख लीजिए, आपको समझ आएगा कि किसी भी परिस्थिति में इनके(NDA सरकार) पास दो ही मुद्दे हैं। पहला बांटों और राज करो… दूसरा सभी जरूरी मुद्दों को दरकिनार करना। कोई मुद्दा ऐसा नहीं है, जिस पर वे गंभीर हैं। वे केवल हर मुद्दे से देश के लोगों को भटकाते हैं। अगर पैसों की बचत करनी है तो चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार का बजट दे दीजिए। उन्हें जर्मनी, यूरोप से सीखना चाहिए। (इस बिल से)सबसे बुरा हाल एकनाथ शिंदे, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडु की पार्टियों का होगा।
विपक्ष ने बिल का किया विरोध
जानकारी के लिए बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में लोकसभा में सरकार ने वन नेशन और वन इलेक्शन बिल को पेश किया है। इस पर विपक्ष ने बिल का विरोध किया है। इसके साथ ही वोट भी डाले गए। पक्ष में 269 वोट पड़े हैं। विरोध में 198 वोट पड़े हैं। इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने का प्रस्ताव किया।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने कनाडा आधारित आतंकवादी अर्श डल्ला के चार सहयोगी गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप