
Air India bomb threat: एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी. इसके बाद इसमें बम होने की सूचना मिली थी. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.
मामले की जांच जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे हवाई अड्डे पर उतरी. इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया. बम की सूचना मिलते ही यात्रियों को सुबह 8.44 बजे विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया. यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी है. बता दें कि विमान में 135 यात्री सवार थे. अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप