Weather Update: दिल्ली-NCR में आज सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में गुरुवार सुबह तेज बारिश देखने को मिली. जिसके कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली. सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. वहीं, बुधवार को राजधानी दिल्ली में धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा.
इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश का पूर्वानुमान लगाया था. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. जिसके कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: बिहार के इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
बिहार में मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. इस बीच, IMD ने प्रदेश के 5 जिलों बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया जिले के कुछ इलाकों में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, मानसून ट्रफ रेखा श्री गंगा नगर, ग्वालियर, सतना, रांची होते हुए बांग्लादेश पर अवस्थित निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है.
ये भी पढ़ें- Kolkata case : ‘FIR तक दर्ज कराने के लिए आंदोलन…’, राहुल गांधी ने इन राज्य सरकारों पर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप