Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

हनुमान जी और महाराजा सुहेलदेव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा – ‘नाम लेने से…’

Om Prakash Rajbhar Statement : ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने हनुमान जी और महाराजा सुहेलदेव को लेकर बयान दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी का नाम लेने से भूत भागता है, वैसे ही सुहेलदेव जी का का नाम लेने से बुखार भागता है और ऊर्जा मिलती है। हमने कुछ नहीं किया, लेकिन महाराजा सुहेलदेव के नाम पर लाखों नेता पैदा कर दिया।

उन्होंने कहा कि उनके पास रुपये की कोई कमी नहीं है, जिसके पास 58000 ग्राम प्रधान, 822 ब्लॉक प्रमुख, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, उनको रुपये की कौन सी कमी है। अगर वे सभी से एक- एक हजार लें, तो मिलेगी कि नहीं मिलेगा? अपने इस सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों से हामी भी भरवाई।

पिछले साल भी दिया था बयान

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था, जब अहिरावण, भगवान राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। ऐसे में राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही यह करने का साहस था। हनुमान जी ही भगवान राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे। गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि राजभर बानर हैं।

यह भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री की बंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button