अब पुरी और कटक रेलवे स्टेशन भी होगा वर्ल्ड क्लास, PM मोदी आज करेंगे शिलान्यास

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरूवार को पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रधानमंत्री ओडिशा में रेल नेटवर्क को 100 फीसदी विद्युतीकरण नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। विद्युतीकरण से ट्रेन के परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी।

ये भी पढ़ें: PM Modi आज 17वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइमिंग स्पीड और रुट