Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

यूपी में अब छात्राएँ कर सकेंगी 1 रुपए में इंजीनियरिंग, इनको मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्राओं पर विशेष मेहरबान है। राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत अब प्रदेश की छात्राएं मात्र 1 रुपए में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगी। यूपी के शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राविधिक विश्वविद्यालयों एवं समस्त राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की सभी शाखाओं में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को मात्र 1 रुपए में शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है।

इसके अलावा सरकार 3 महीने के अंदर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फार्मास्यूटिकल एण्ड बायोइंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर की स्थापना भी करेगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- सिनेमा प्रेमियों के लिए आ रहा जबरदस्त महीना, रिलीज होने जा रही एक साथ कई फिल्में

शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। इसको देखते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की छात्राओं को कम शुल्क में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए यह प्रस्ताव लाया जा रहा है।

नई कमेटी बनाने का निर्देश

आशीष पटेल ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया जाए और एक नई कमेटी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों को दूसरे राज्यों में शिक्षा के लिए पलायन से रोकने के लिए प्रदेश में ही गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- नीति आयोग: वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अब सुमन बेरी को मिली कमान

यह भी पढ़ें- Google Doodle: आखिल गूगल क्यों सेलिब्रेट कर रहा है नाजिया सलीम को, कब हुई GD की शुरुआत

यह भी पढ़ें- Google Doodle: Naziha Salim जिन्होंने अपनी कला से इराकी आर्ट और संस्कृति को विश्व में फैलाया

Related Articles

Back to top button