बड़ी ख़बर

NEETControversy: कमेटी टाइम लॉस मामले की जांच करेगी…रिजल्ट संशोधित…एनटीए के डायरेक्टर सुबोध कुमार का बयान

NEET Controversy: नीट एग्जाम पर लगातार परीक्षार्थी आरोप लगा रहे हैं कि नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। इसको लेकर एनटीए ने प्रेस कॉन्फेंस की। एनटीए के डायरेक्ट सुबोध कुमार ने कहा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क व टाइम लॉस मामले की जांच करेगी।  

सुबोध कुमार ने कहा कि टाइम लॉस होने के मामले पर हमारी समिति ने बैठक की थी और उन्होंने सीसीटीवी के सभी विवरणों का अध्ययन किया था। उन्हें पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक ग्रेस देकर बढ़ा दिए गए । इसके कारण, कुछ छात्रों की चिंताएं सामने आईं, क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए। हमने सभी चीजों का सावधानी पूर्वक विश्लेषण किया है।

एनटीए ने कहा कि पेपर 23 लाख से ज्यादा बच्चों ने दिया था। 4750 सेंटर की बजाय सिर्फ 6 सेंटर का मामला है। करीब स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क व टाइम लॉस मामले की जांच करेगी। जरूरत पड़ेगी तो इनका रिजल्ट संशोधित किया जा सकता है। इससे नीट रिजल्ट के बाद होने वाली एमबीबीएस व बीडीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की एडिमिशन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये था पूरा मामला

परिक्षार्थियों का आरोप है कि इस बार परीक्षा की कटऑफ हाई चली गई। नीट की परीक्षा 720 अंक की है। कुछ परिक्षार्थियों को 720 में से 720 अंक आए हैं। दूसरा आरोप है कि अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं दे पाते हैं। तो 716 अंक आते हैं। कुछ परिक्षार्थियों के 719 और 718 अंक आए हैं। तीसरा आरोप है कि 6 कैंडिडेट का एक ही सेंटर में एग्जाम हुआ तो उन 6 कैंडिडेट में से 4 को 720 अंक मिले वहीं एक को 718 अंक आए हैं। एक को 719 अंक आए हैं।

Superfoods: आहार में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स, नहीं पड़ेगी मल्टीविटामिन को खाने की आवश्यकता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button